जगदीप धनखड़ चुने गये देश के अगले उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने कहा किसान पुत्र के चुने जाने पर गर्व
6 August. 2022. New Delhi. उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है, वो भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। शनिवार को संसद भवन में हुए मतदान में जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से था। शनिवार शाम को हुई मतगणना में जगदीप धनखड़ को 528, जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले।
जगदीप धनखड़ की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई है, उन्होंने जीत के बाद जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “जगदीप धनखड़ जी को सभी दलों के भारी समर्थन के साथ भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपाध्यक्ष होंगे। उनकी बुद्धि और बुद्धि से हमारे देश को बहुत लाभ होगा। मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने श्री जगदीप धनखड़ जी को वोट दिया। ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें किसान पुत्र उपाध्यक्ष होने पर गर्व है, जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है।”
आपको बता दें कि इससे पहले जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, वो राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले हैं और पेशे से वकील और राजनेता रहे हैं। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जगदीप धनखड़ को ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक जीवन में किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं वंचितों के कल्याण हेतु किए गए कार्यों एवं जगदीप धनखड़ के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर राष्ट्र को मिलेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)