I2U2 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा, भारत, अमेरिका, इस्राएल और यूएई हैं इस ग्रुप के सदस्य
14 July. 2022. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के चार महत्वपूर्ण और ताकतवर देशों के समूह आई टू यू टू शिखर सम्मेलन में वर्चुअल तौर पर हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लेपड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने हिस्सा लिया।
शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री लेपिड को इस्राएल का प्रधानमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दी। I2U2 को लेकर मोदी ने कहा कि यह सही मायने में स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स की मीटिंग है।हम सभी अच्छे मित्र भी हैं, और हम सभी के दृष्टिकोण में, हमारे interests में भी समानता है। आज की इस पहली समिट से ही “आई-टू-यू-टू” ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है।हमने कई क्षेत्रों में Joint Projects की पहचान की है, और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है। “आई-टू-यू-टू” फ्रेमवर्क के तहत हम जल, ऊर्जा, परिवहन, स्पेस, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों में Joint Investment बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं। यह स्पष्ट है कि “आई-टू-यू-टू” का विजन और एजेंडा प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल है। अपने देशों की परस्पर strengths – Capital, Expertise और Markets – को मोबिलाईज करके हम अपने agenda को गति दे सकते हैं, और वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल भी है।मुझे पूरा विश्वास है कि “आई-टू-यू-टू” से हम वैश्विक स्तर पर Energy Security, Food Security और Economic Growth के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
I2U2 नेताओं की बैठक खाद्य सुरक्षा संकट और स्वच्छ ऊर्जा पर केंद्रित थी। एक संयुक्त बयान में नेताओं ने आज कहा, दीर्घकालिक, अधिक विविध खाद्य उत्पादन और खाद्य वितरण प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए अभिनव तरीकों पर चर्चा की गई जो वैश्विक खाद्य झटके को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)