भारत ने प्रक्षेपित किये सिंगापुर के 3 उपग्रह, PSLV-C53 रॉकेट के जरिए पृथ्वी की कक्षा में स्थापित
30 June. 2022. 30 जून, 2022 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लॉन्च किया है। PSLV-C53 सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से गुरुवार शाम को प्रक्षेपित किया गया।
इस प्रक्षेपण में PSLV-C53 ने तीन उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा तक पहुंचाया। इनमें दो सिंगापुर के उपग्रह DS-EO, 365 किग्रा और NeuSAR, 155 किग्रा और तीसरा उपग्रह नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) सिंगापुर का 2.8 किलोग्राम का स्कूब-1 है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)