भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता
भारतीय स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को हराकर ये इतिहास रचा। सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
सिंधु की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु ने लोकल गर्ल जापान की स्टार अकाने यामागुची को 56 मिनट चले मुकाबले मे 21-13, 22-20 से हराया। इससे पहले सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)