भारतीय नौसेना का दल महासागर में नौका से निकला 45 हजार किमी के यात्रा अभियान पर, पढ़ें पूरी खबर
21 August. 2022. New Delhi. भारतीय नौसेना का एक नौकायन अभियान गोवा से मॉरीशस के लिए शुरू हुआ है, महासागर की कठिन परिस्थितियों में इस नौकायन अभियान को पूरा होने के लिए 45,000 किलोमीटर की यात्रा तय करनी है, इसमें 20 से 21 दिनों का समय लगेगा!
इस अभियान में नौसेना के 3 पुरुष और 3 महिला अधिकारी शामिल हैं, अभियान को 20 अगस्त की सवेरे गोवा से हरी झंडी दिखाई गई! नौका की कप्तानी भारतीय नौसेना के सबसे अनुभवी नौका चालक कैप्टन वीडी महर्षि कर रहे हैं। अन्य सदस्यों में कमांडर विकास शेयोरन, ले. कमांडर पायल गुप्ता, ले. कमांडर कौशल पेडनेकर, ले. कमांडर डीलिना के. और ले. कमांडर रूपा ए. शामिल हैं। ये सभी आईएनएसवी तारिणी पर सवार हैं।
लगभग 2500 नॉटिकल माइल्स (लगभग 45,000 किलोमीटर) की एक तरफ की दूरी तय करने में 20-21 दिन लगेंगे तथा इस दौरान दल को कठिनाईयों से भरे मौसम और मानसून में हलचल भरे समुद्री हालात का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसे हालात में समुद्री सफर के दौरान अभियान दल को नौका को दुरुस्त रखना होगा, मशीनों की निरंतर जांच करनी है और अपना भोजन भी बनाना है। भारतीय तट से विदा होने के बाद यह सफर बिना रुके पूरा किया जाना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)