बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास, जीता थॉमस कप, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन भी टीम में
15 May. 2022. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए बैंकॉक में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराते हुए पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया। इस टीम में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को उसकी शानदार जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत द्वारा थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है। उन्होंने टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
इतिहास दर्ज करने वाली इस टीम में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन भी मौजूद थे, भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तराखंड में भी खुशी का माहौल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)