Skip to Content

हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में पहुंच कर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है, IECC परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में पहुंच कर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है, IECC परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

Closed
by July 26, 2023 News

26 July. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने जी-20 सिक्के और जी-20 टिकट का भी अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से आयोजित कन्वेंशन सेंटर के ‘भारत मंडपम’ नामकरण समारोह और इस अवसर पर दिखाए गए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा। केंद्र सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री द्वारा कल्पना की गई और लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित प्रगति मैदान में नया IECC कॉम्प्लेक्स भारत को वैश्विक व्यापार गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने में मदद करेगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये ‘भारत मंडपम’, हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद यहीं पर G20 से जुड़े आयोजन होंगे, दुनिया के बड़े बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे । भारत के बढ़ते हुए कदम और भारत का बढ़ता हुआ कद इस भव्य भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में नकारात्मक सोच वाले लोगों की भी कमी नहीं है। भारत मंडपम के निर्माण को रोकने के लिए क्या-क्या कोशिश नहीं की गई, अदालतों के चक्कर तक काटे गए। लेकिन जहां सत्य होता है वहां ईश्वर भी होता है, इसलिए अब ये सुंदर परिसर आपके सामने मौजूद है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में नवनिर्माण की क्रांति चल रही है। बीते 9 वर्षों में भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए करीब 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इस साल के बजट में भी capital expenditure 10 लाख करोड़ रुपये रखा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वे स्थान पर था। दुसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में पहुंच कर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media