भारत को मिला नया संसद भवन, वैदिक मंत्रोच्चार और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ उद्घाटन कार्यक्रम, देखें वीडियो
28 May. 2023. New Delhi. भारत को नया संसद भवन मिल गया है, अंग्रेजों के बनाए हुए संसद भवन की जगह अब नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें हुआ करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को भी संसद भवन में स्थापित किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम भी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को बनाने वाले श्रमिकों का भी सम्मान किया, प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे। आगे देखिए इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो….
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि “आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।”
वीडियो सौ. डीडी न्यूज
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)