स्वतंत्रता दिवस 2021 : उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मियों को पदक, पूरे देश में 1380 पुलिसकर्मी सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के छः पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, इनमें 1 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी शामिल है।
सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के सेनानायक ददन पाल को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, देहरादून के पुलिस अधीक्षक-सतर्कता धीरेंद्र गुंज्याल, पुलिस उपाधीक्षक-राज्यपाल सुरक्षा वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक-पुलिस संचार मुख्यालय देहरादून दिग्विजय सिंह परिहार, एसपीआर हल्द्वानी के उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी मोहन राम व 46वीं वाहिनी पीएसी के मुख्य आरक्षी विशेष श्रेणी चालक जई राम को पुलिस पदक दिया गया है। पुलिस कर्मियों के सम्मानित होने के लिए चुने जाने पर उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों में हर्ष एवं उत्साह की लहर है।
दरअसल स्वतंत्रता दिवस, 2021 के अवसर पर कुल 1,380 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है। 628 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में, जम्मू-कश्मीर पुलिस को 01 पीपीएमजी और सीआरपीएफ (मरणोपरांत) को 01 पीपीएमजी से सम्मानित किया जा रहा है, 398 कर्मियों को जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में उनके वीरतापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है, 155 जवानों को वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में उनके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में 27 जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानों में से 256 जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं, 151 सीआरपीएफ से हैं, 23 आईटीबीपी से हैं तथा 67 ओडिशा पुलिस से हैं, 25 महाराष्ट्र से हैं और 20 छत्तीसगढ़ से हैं तथा शेष अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों तथा सीएपीएफ से हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)