लोकसभा से ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 454 वोट, पीएम मोदी ने सांसदों का आभार जताया
20 September. 2023. New Delhi. लोकसभा से ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल, जिसे नारीशक्ति वंदन बिल का नाम दिया गया है, दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है, इस बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े जबकि 2 सांसदों ने विरोध में वोट दिया। बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा कि “नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ नए सदन की शानदार शुरुआत हुई है। इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है। इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है, वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। मैं सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”
मोदी सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में मंगलवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया था, इससे पहले सोमवार को मोदी कैबिनेट की ओर से महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई थी, लोकसभा में पास होने के बाद अब इस बिल को गुरुवार को राज्यसभा में लाया जाएगा, जहां चर्चा के बाद बिल पर वोटिंग होगी। संसद से इस बिल के पास हो जाने के बाद संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)