अब कभी भी किसी भी समय बड़ी रकम एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते हैं, RTGS सेवा देश में 24×7 शुरू
भारत अब उन बहुत कम देशों में शामिल हो गया है जहां बड़ी रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए काफी आसानी हो गई है। बड़ी रकम को ट्रांसफर करने के सिस्टम आरटीजीएस को अब भारत में 24 घंटे सातों दिन कर दिया गया है, यानीकि अब आप कभी भी किसी भी समय बड़ी रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। रिजर्व बैंक के गर्वनर ने कहा कि भारत, आरटीजीएस प्रणाली पूरे वर्ष और 24 घंटे संचालित करने वाले कुछ गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है। आरबीआई के इस कदम का उद्देश्य देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है। इससे पहले यह सेवा दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध थी।
RTGS मतलब रियल टाइम ग्राॅस सेटलमेंट। इसका इस्तेमाल बड़ी धनराशि को ट्रांसफर करने में किया जाता है। NEFT के जरिए आप 2 लाख रुपये तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, जबकि RTGS में 2 लाख रुपये से ऊपर की रकम ट्रांसफर की जाती है, इसके लिए कोई ऊपरी सीमा भी नहीं है। NEFT के मुकाबले RTGS काफी तेज होता है, इसमें पैसा तुरंत एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर होता है, जबकि NEFT ट्रांसफर में थोड़ा वक्त लगता है। RTGS सर्विस का इस्तेमाल कोई भी खाताधारक कर सकता है। आप अपने बैंकों में जाकर इस सेवा का लाभ तो उठा ही सकते हैं, साथ ही अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप कहीं भी किसी भी समय अब इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)