बड़ी खबर : गुजरात मुख्यमंत्री का इस्तीफा, नये मुख्यमंत्री के नाम पर कयास जारी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि अब गुजरात का विकास नये नेतृत्व में होना चाहिए। मुझे अब जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा।
दरअसल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को वह राज्यपाल से मिले और इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि अगले साल अक्टूबर नवंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस्तीफे के बाद रुपाणी ने कहा, “मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया।आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था।
आपको बता दें कि मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, सीआर पाटिल और नितिन पटेल के नाम मुख्यमंत्री की रेस में चल रहे हैं। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण हो जाएगा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी किसी पुराने अनुभवी नेता को मुख्यमंत्री बनाती है या कोई नया नाम सामने आता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)