कोरोना के बीच कैसे मनेगा स्वतंत्रता दिवस, केंद्र ने राज्य सरकारों को दिये निर्देश
कोरोना महामारी के इस दौर में आजादी का जश्न कैसे मनाया जाएगा, आज इस बात पर से भी पर्दा हट गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज ये साफ कर दिया कि हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों से कहा गया है कि वे सार्वजनिक समारोह करने से बचें और समारोहों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में निवारक उपायों को मानना और लागू करना जरूरी होगा, जिसमें मास्क पहनना, 2 गज की दूरी बनाए रखना, ज्यादा संख्या में लोगों को इकट्ठा करने से परहेज करना और बुजुर्गों को ऐसे आयोजन में शरीक ना होने की हिदायत देना जैसे निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। राज्यों से यह भी कहा गया है की स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना योद्धाओं, मसलन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रित कर उनके योगदान को सराहा जाए। इसके साथ ही कोरोना की जंग जीत कर आए लोगों को भी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा सकता है, गृह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि राज्यों की राजधानी के अलावा जिले, ब्लाक और पंचायतों में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान इसी तरह कोरोना योद्धाओं के योगदान को याद करने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।
मंत्रालय ने कहा कि यह उचित होगा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के संदेशों के जरिए तथा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय का ठीक ढंग से प्रचार- प्रसार हो।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)