गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात की, मानव समृध्दि और टिकाऊ विकास के लिए तकनीकी के उपयोग पर रहा जोर
19 Dec. 2022. New Delhi. गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि “आपसे मिलकर खुशी हुई @sundarpichai और नवाचार, प्रौद्योगिकी और दूसरे विषयों पर चर्चा की। यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया मानव समृद्धि और सतत विकास के लिए तकनीक का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखे!”
वही सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि ” आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद पीएम @narendramodi। आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)