खुशखबरी : अब नाक से ले सकेंगे कोरोना टीका, देश की पहली नेजल वैक्सीन को DCGI की मंजूरी, पढ़िए पूरी खबर
6 September. 2022. New Delhi. भारत में अब आप नाक से भी कोरोना का टीका ले सकते हैं, डीसीजीआई की ओर से देश की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट के जरिए खबर देते हुए लिखा है कि ” COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बढ़ावा मिला है! भारत बायोटेक की COVID-19 (चिंपांज़ी एडेनोवायरस वेक्टरेड) रीकॉम्बिनेंट नेज़ल वैक्सीन आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 18+ आयु वर्ग में COVID-19 के खिलाफ प्राथमिक टीकाकरण के लिए अनुमोदित की गई है । यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। भारत ने PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने विज्ञान, अनुसंधान एवं विकास और मानव संसाधनों का उपयोग किया है । विज्ञान संचालित दृष्टिकोण और सबका प्रयास के साथ हम COVID-19 को हरा देंगे।”
नेजल वैक्सीन ऐसी वैक्सीन है जिसे नाक से दिया जाता है, जिसमें इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है। भारत बायोटेक की ओर से बताया गया है कि अब तक किए गए परीक्षणों में यह वैक्सीन काफी उत्कृष्ट पाई गई है और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी काफी मजबूत करती है। जल्द ही यह वैक्सीन बड़े पैमाने पर बाजार में उपलब्ध होगी।
इस सबके बीच अभी तक चल रहे टीकाकरण के तहत कुल 213.72 करोड़ (94.38 करोड़ दूसरी डोज और 167 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं, बीते चौबीस घंटों में 19,93,670 टीके लगाए गए हैं। सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 201.93 करोड़ (2,01,93,09,325) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 5.15 करोड़ (5,15,20,170) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)