Skip to Content

खुशखबरी, 25 मई से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत रेल शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, किराया भी किफायती

खुशखबरी, 25 मई से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत रेल शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, किराया भी किफायती

Closed
by May 19, 2023 News

19 May. 2023. Dehradun. दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है, यह खबर उन लोगों के लिए भी अच्छी है जो देहरादून होते हुए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में जाना चाहते हैं। अब दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत रेल शुरू होने वाली है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा राज्य को यह तोहफा देने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वालों का सफर काफी आसान हो जाएगा।

25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली रेल का उद्घाटन करेंगे, रेलवे के मुरादाबाद मंडल द्वारा इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है, रेलवे के अधिकारी वंदे भारत रेल चलाने के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देहरादून रवाना हो गए हैं।

उद्घाटन के मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे, उद्घाटन की तारीख की पुष्टि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।

वंदे भारत अधिक उन्नत और बेहतर सुविधाओं से लैस है, जैसे कि केवल 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंचना। इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड सुविधा भी होगी। प्रत्येक कोच में 32” स्क्रीन हैं जो यात्रियों की जानकारी और इंफोटेनमेंट प्रदान करती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस भी पर्यावरण के अनुकूल होगी क्योंकि एसी 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल होंगे। ट्रैक्शन मोटर की धूल रहित स्वच्छ वायु शीतलन के साथ, यात्रा अधिक आरामदायक हो जाएगी। पहले केवल एक्जीक्यूटिव श्रेणी के यात्रियों को दी जाने वाली साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा अब सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एक्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त विशेषता है।

वंदे भारत में एयर प्यूरिफिकेशन के लिए रूफ-माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रावॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है। केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ द्वारा अनुशंसित के अनुसार, इस प्रणाली को आरएमपीयू के दोनों सिरों पर डिजाइन और स्थापित किया गया है ताकि ताजी हवा और वापसी हवा के माध्यम से आने वाली कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस आदि से मुक्त हवा को फिल्टर और साफ किया जा सके।

वंदे भारत विभिन्न बेहतर और विमान जैसे यात्रा अनुभव प्रदान करता है। यह स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली – कवच सहित उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

चेयर कार का किराया लगभग 915 रुपए होगा, वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया लगभग 1425 रुपए होगा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media