मोदी कैबिनेट का फैसला, 15 जुलाई से फ्री कोरोना प्रीकॉशन डोज
13 July. 2022. New Delhi. 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज मुफ्त लगाई जाएगी। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है, इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण COVID-19 से लड़ने का एक प्रभावी साधन है। आज का कैबिनेट निर्णय भारत के टीकाकरण कवरेज को आगे बढ़ाएगा और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करेगा।
आपको बता दें कि यह फैसला आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए लिया गया है, जो लोग कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, वह कोरोना की प्रिकॉशन या बूस्टर डोज फ्री में ले सकेंगे। आगे पढ़िए देश में कोरोना के ताजा आंकड़े….
- देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 199.12 करोड़ खुराकें दी गई
- भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,32,457
- सक्रिय मामले 0.30 प्रतिशत
- मरीजों के स्वस्थ होने की दर इस समय 98.49 प्रतिशत
- पिछले 24 घंटों में 15,447 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,11,874 हुई
- पिछले 24 घंटों में 16,906 नये मामले दर्ज
- दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.68 प्रतिशत
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.26 प्रतिशत
- अब तक कुल 86.77 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले 24 घंटों में 4,59,302 जांच की गई
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)