Uttarakhand : काली नदी में बाढ़ से धारचूला में भारत-नेपाल के गांवों में तबाही, एक मौत, कई घर बहे, बादल फटने से नदी हो गयी थी ब्लॉक
10 September. 2022. Dharchula. बीती रात धारचूला के में काली नदी में बाढ़ आने के कारण धारचूला और इसके आसपास में नदी के किनारे बसे इलाकों में काफी नुकसान हुआ है, कई घर बह गए हैं, कुछ घर बाढ़ के कारण खतरनाक स्थिति में आए हैं, एक महिला की मौत हो गई है, काली नदी में आई बाढ़ का नुकसान भारत और नेपाल दोनों देशों के गांव में हुआ है। आगे आप ताश के पत्तों की तरह गिरते एक घर को वीडियो में देख सकते हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान लांजी के तल्ला खोतिला, धारचूला मल्ली बाजार और नेपाल के लास्कू में हुआ है। खोतिला में एक महिला लापता बताई जा रही है, हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है, धारचूला मल्ली बाजार और नेपाल के लास्कु सहित कुछ इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया है और नदी के मलबे ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दिनांक 11 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में ग्राम रांथी (खोतिला) में आयी दैवी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे, मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भी भेंट करेंगे।
दरअसल बीती रात बादल फटने के कारण पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर पत्थर नदी में आ गया था, इस कारण काफी देर तक नदी का बहाव रुक गया था, बाद में जब पत्थर पर पानी का दबाव बढ़ा तो एक साथ भारी मात्रा में पानी नदी में बहने लगा, इसी कारण भारत और नेपाल नदी के किनारे के इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। देखें तबाही का एक वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)