वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, विमानन, बिजली वितरण, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सुधारों की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से कोरोना संकट से उबरने के लिए 20 लाख करोड़ की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, सामाजिक बुनियादी ढांचा, विमानन, बिजली वितरण, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सुधारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में उपलब्धता और मूल्य निर्धारण में सुधार के लिए सरकार ने वाणिज्यिक खनन को मंजूरी दी गई है, कोयला क्षेत्रों के आसपास निकासी बुनियादी ढांचे के लिए 50,000 करोड़ आवंटन की घोषणा की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वित्त मंत्री की घोषणाओं से लोग आर्थिक सुधारों में अपना योगदान कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की आज की घोषणाओं में महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे कोयला, खनन, रक्षा, विमानन, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा को शामिल किया गया है। इससे लोगों को कारोबार का मौका मिलेगा और लोग आर्थिक सुधारों में अपना योगदान कर पाएंगे।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)