पीएम मोदी के आह्वान पर बत्ती बंद कर दीया, ग्रिड फेल होने वाली खबर का सच पढ़ें
आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से बत्ती बंद कर रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर दीया जलाने और दीया न होने पर टॉर्च या मोबाइल फ्लेश लाइट जलाकर कोरोना वायरस (Coronavirus ) या कोविड 19 ( Covid-19 ) के खिलाफ चल रही जंग को मजबूत करने को कहा है। इस सबके बीच सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने से बिजली ग्रिड फेल होने जैसी सोशल मीडिया पर चल रही खबर को खारिज किया है। आगे पढ़िए क्या कहा है सरकार ने…
ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि यह अपील घरों में थोड़े समय के लिए रोशनी बंद करके दिये आदि की रोशनी करने के लिए है और ऐसे में बाकी कामों के लिए बिजली की खपत बनी रहेगी। ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है । बयान में कहा गया है कि देश की बिजली ग्रिड व्यवस्था मजबूत है और मांग में अंतर की स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त उपाय किये गये हैं। आगे पढ़िये क्या ऑन रहेगा और क्या ऑफ….
सरकार ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने केवल अपने घरों में लाइट यानी बल्ब और ट्यूबलाइट रात नौ बजे से 9.09 तक करने को कहा है। इसमें स्ट्रीट लाइट या कंप्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और एसी बंद करने कोई आह्वाहन नहीं किया गया है। केवल लाइट बंद रहेंगी। अस्पतालों, पुलिस स्टेशन, विनिर्माण इकाइयों आदि जैसे जरूरी जगहों पर लाइट पहले की तरह जलती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने केवल घरों में बल्ब और ट्यूबलाइट बंद करने को कहा है। सभी स्थानीय निकायों को लोगों की सुरक्षा के लिये सड़कों पर जलने वाली लाइट जलाये रखने को कहा गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)