अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र पहुंचे, यहां हुआ भव्य राजकीय स्वागत
24 June. 2024. International Desk. अपनी अमेरिका यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र पहुंच गए हैं, मिस्र की राजधानी काहिरो पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली राजकीय यात्रा है।
काहिरो पहुंचने पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, मिस्र के प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर आए हुए थे। पीएम मोदी ने यहां पहुंचने पर एक ट्वीट में लिखा कि “मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।”
अपनी मिश्र यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की और मिस्र में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की।
भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा है कि “मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है। यह भी उल्लेखनीय था कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहनते हुए थे। सचमुच, यह हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)