जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन हमला, पाकिस्तानी सीमा से ऑपरेट होने की आशंका
जम्मू हवाई अड्डे में स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन के तकनीकी इलाके में शनिवार देर रात को 2 ब्लास्ट हुए हैं, सूत्रों के अनुसार यह हमले ड्रोन के द्वारा किए गए हैं। यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में एनआईए ने अपनी जांच शुरू कर दी है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये हमले काफी ऊंचाई से किए गए हैं। इसमें वायु सेना के 2 सैनिक मामूली रूप से घायल हुए हैं।
एक बलास्ट खुली जगह पर हुआ है जबकि दूसरे ब्लास्ट में छत में छेद कर विस्फोटक पदार्थ कमरे के अंदर ब्लास्ट हुआ है। इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उच्च अधिकारियों से बात करने को दिशा निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि रात को 1 बजे से 2 बजे के बीच में ये ब्लास्ट हुए।
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि यह ड्रोन अटैक रिमोट के जरिए किए गए, इस इलाके से पाकिस्तान की सीमा कुछ ही दूर है, यह भी माना जा रहा है कि सीमा पार से या सीमा के इस पार से भी रिमोट के जरिए ड्रोन हमला किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)