पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, फिलहाल एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को फोन कर एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी, यह धमकी गुरुवार 26 नवंबर को दोपहर में फोन कर दी गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को दिल्ली पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि वह दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से बोल रहा है, फोन कर व्यक्ति ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को जान से मार देगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने व्यक्ति का फोन कटते ही कॉल करने वाली जगह का लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया।
लोकेशन पता करने के बाद पुलिस उस जगह पर पहुंची जहां वह व्यक्ति मौजूद था। बताया जा रहा है कि घर के अंदर व्यक्ति शराब के नशे में मौजूद था और शराब के नशे में ही व्यक्ति द्वारा यह धमकी भरा कॉल किया गया था। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया कर लिया है और पुलिस इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम नितिन बताया जा रहा है, पुलिस इस मामले में किसी और व्यक्ति के शामिल होने की संभावना को भी खंगाल रही है।
राजनेताओं को धमकी भरे कॉल पहले भी आते रहे हैं, हाल ही में एक शख्स ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, इस धमकी के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुंबई पुलिस के सहयोग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। व्यक्ति मुंबई का रहने वाला था और उसका नाम कामरान था। कामरान को उत्तर प्रदेश पुलिस मुंबई से गिरफ्तार कर लाई थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)