NSA डोभाल के सड़कों में उतरने से उपद्रवियों में दहशत, दिल्ली वालों ने ली चैन की सांस, लोग बोले अब चिंता की बात नहीं Delhi Violence
देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाकों में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद मंगलवार देर रात एनएसए अजीत डोभाल ने यहां शांति का जिम्मा संभाला, उसके बाद डोभाल सड़कों पर उतर गए, मंगलवार रात को काफी समय तक डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाके में दौरा किया तो वहीं बुधवार को भी वह हिंसा ग्रस्त इलाके में दौरा करते नजर आए। डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से उनको इलाके में जाकर जायजा लेने के लिए कहा गया, जिसके बाद वह पूरे इलाके में हालात की समीक्षा कर रहे हैं और शांति बहाली के लिए जरूरी उपाय कर रहे हैं। एनएसए अजीत डोभाल के सड़कों पर उतर जाने के बाद दिल्ली वालों ने भी चैन की सांस ली है, खासकर हिंसा ग्रस्त इलाकों में लोगों का कहना है कि डोभाल के इलाके में घूमने के बाद अब उनके अंदर हिम्मत आ रही है नहीं तो यहां के माहौल को देखते हुए वह काफी डर गए थे।
आपको बता दें कि दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई इस हिंसा में 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं। दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और आईबी के एक अधिकारी को भी दंगाइयों ने मौत के घाट उतार दिया, उत्तर पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार शाम तक उपद्रवियों ने कई कारों और घरों को आग के हवाले कर दिया था। उत्तराखंड के रहने वाले एनएसए अजीत डोवाल एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं जो देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की कई जिम्मेदारियां पहले संभाल चुके हैं, कश्मीर में पत्थरबाजों और उपद्रवियों को नियंत्रित करने में भी उनकी भूमिका रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)