तस्वीरें – विश्व स्तरीय प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में 2700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार, पीएम मोदी ने की हवन-पूजा
26 July. 2023. New Delhi. दिल्ली का प्रगति मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों और सम्मेलनों के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार है। इस भव्य कॉन्प्लेक्स की शुरुआत में बुधवार सवेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंच कर हवन पूजन किया। यह कन्वेंशन सेंटर 2700 करोड़ की लागत से बनाया गया है और यहां G-20 के मुख्य शिखर सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा! देखिए इस भव्य प्रगति मैदान एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर की कुछ तस्वीरें….
यह कन्वेंशन सेंटर अब दुनिया के 10 बड़े कन्वेंशन सेंटरों में शामिल हो गया है, यहां 7000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं 3000 लोगों के बैठने के लिए एक एम्पीथिएटर भी बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी इस कन्वेंशन सेंटर को बनाने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)