शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, आप को बड़ा झटका
26 Feb. 2023. New Delhi. दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे सीबीआई ने पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के अंदर मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा, इससे पहले मनीष सिसोदिया का मेडिकल भी करवाया जाएगा। शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि सीबीआई के पास कई ऐसे सबूत और सवाल थे, जिसका ठीक-ठीक जवाब मनीष सिसोदिया नहीं दे पाए, इसके बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया।
मनीष सिसोदिया दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के एक मामले में पिछले कई महीनों से दिल्ली की जेल में हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी बुरी तरह भड़क गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)