Skip to Content

इस बार राखी के त्योहार में है भद्रा काल, जानिए इसके मायने और कब बांधें राखी

इस बार राखी के त्योहार में है भद्रा काल, जानिए इसके मायने और कब बांधें राखी

Closed
by August 29, 2023 Culture

29 August. 2023. New Delhi. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार किस दिन मनाया जाए इसे लेकर असमंजस बना हुआ है, कुछ लोग 30 तो कुछ इसके 31 को होने की बात कर रहे हैं, आचार्य नंदिता पांडे के अनुसार राखी प्रेम का त्योहार है और रक्षा सूत्र वो पवित्र धागा है जो जीवन पथ में प्रगति और उन्नति दिलाता है, रक्षा बंधन पूर्णिमा तिथि पर ही मनाया जाना चाहिए और इस वर्ष पूर्णिमा 30 अगस्त को है। कुछ लोगों का मानना है की 30अगस्त की सुबह से भद्र काल शुरू हो जायेगा ऐसे में राखी बांधना अशुभ होगा। दरअसल 30 अगस्त को दिन भर भद्रा लगा हुआ है और राखी का मुहूर्त सिर्फ सवेरे 9.01 से 9.05 तक का है यानि सिर्फ 4 मिनट, ऐसे में या तो 31 अगस्त को सुबह 7.06 तक राखी बांध लें, लेकिन अगर आप काम में व्यस्त हैं तो ये उपाय करें।

अपने घर के मंदिर में राखी को रखें और भगवान शिव की आराधना करें कि ईश्वर ये त्योहार हमारे जीवन में प्रेम सौहार्द लेकर आए और मेरे भाई को सभी परेशानियों से मुक्त करे। भगवान शिव की दिव्य शक्तियां इस रक्षा सूत्र पहनने वाले का कल्याण करे, इस मंत्र जाप के साथ आप किसी भी वक्त राखी बांध सकते हैं और परिवार के साथ त्योहार मना सकते है फिर चाहे 30अगस्त हो या 31।

दरअसल भद्रा शनि देव की बहन थी और भगवान सूर्य की बेटी, वह बेहद गुस्से वाली और विध्वंसक प्रवृत्ति की थीं। यज्ञ हवन को तोड़ देना किसी की भी शुभ कार्य में बाधा डालना उनका स्वभाव था। कहते हैं जब वो पैदा हुईं तो उनका मुंह गधे सा दिखता था और एक लंबी पूंछ भी थी, उनके स्वरूप और स्वभाव के कारण उनसे कोई विवाह नहीं करना चाहता था, भगवान सूर्य इससे काफी परेशान थे।

जब एक दिन भगवान ब्रह्मा ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें पंचांग में एक स्थान दिया और कहा कि तुम पंचांग में 7वा कर्ण होगी और तुम्हें इस दौरान कुछ भी करने की छूट होगी तुम्हारे स्वभाव के अनुरूप, भद्रा ने भगवान की बात मान ली और अन्य दूसरे काल में विनाश और रुकावट छोड़ दी, सिर्फ भद्र काल के लिए। इसलिए भद्रा के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media