इस सप्ताह का आपका राशिफल बता रही हैं नंदिता, टैरो कार्ड से सटीक जानकारी
साप्ताहिक टैरो भविष्य फल
( १० सितम्बर – १६ सितम्बर २०२२ )
नन्दिता पाण्डेय ऐस्ट्रोटैरोलोजर
आध्यात्मिक गुरु, लाइफ कोच
मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )
आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ है एवं धन लाभ होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है एवं किसी युवा की मदद से जीवन में शुभ स्थितियां बनती जाएँगी। सेहत में भी तंदुरुस्ती बनेगी एवं कोई नयी हेल्थ ऐक्टिविटी आपके लिए शुभ होगी। यात्राओं द्वारा साधारण सफलता हासिल होगी। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप आपके लिए कष्ट लेकर आ सकता है। कार्य क्षेत्र में इस सप्ताह तकलीफ़ हो सकती है एवं किसी बुज़ुर्ग को लेकर अहं के टकराव भी बड़ सकते हैं जिस वजह से प्रोजेक्ट में रुकावट बड़ सकती हैं। परिवार में किसी बदलाव को लेकर मन मयुस रहेगा। सप्ताह के अंत में अचानक से किसी हानि की सम्भावना बड़ रही हैं एवं इस तरफ़ ध्यान देने की आवश्यकता है।
शुभ दिन : १२,१३
वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :
कार्य क्षेत्र में प्रोजेक्ट बेहतर परिणाम लेकर आएँगे एवं पार्टी मूड में रहेंगे एवं अपने सहयोगियों के सानिध्य में सुखद समय भी व्यतीत होगा। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है एवं साझेदारी में किए गए निवेश आपके हक़ में परिणाम देंगे। किसी महिला की राय से सेहत में भी तंदुरुस्ती महसूस होगी। प्रेम सम्बंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में खुशियां दस्तक दे रही हैं एवं संतान समबंधित ख़ुशियाँ आपके लिए शुभ होंगी। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में आप अपने विरोधियों को परास्त कर जीवन में सफलता के मार्ग में आगे बड़ेंगे।
शुभ दिन : १०,११,१२,१३,१६
मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं कोई नया प्रोजेक्ट आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। प्रेम सम्बंध में सुखद समय व्यतीत होगा एवं आपसी प्रेम भी सुदृढ़ होता जाएगा। आर्थिक मामलों में आपको किए गए वादे इस सप्ताह पूर्ण नहीं होंगे एवं आपको एक बैक अप प्लान के साथ अपने निवेशों पर ध्यान देना चाहिए। सेहत में तंदुरुस्ती महसूस होगी एवं इस संबंध में सुखद समाचार भी प्राप्त हो सकता है। यात्राओं द्वारा सफलता प्राप्त होगी एवं रिलैक्स महसूस करेंगे। परिवार में किसी बात को लेकर मन मयुस हो सकता है। सप्ताह के अंत में किसी युवा की वजह से मानसिक परेशानी बड़ सकती हैं।
शुभ दिन : ११,१३,१५
कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :
आर्थिक स्थितियाँ इस सप्ताह मजबूत होती जाएँगी एवं धन लाभ होगा। यह सप्ताह सेहत के लिए भी अच्छा सप्ताह है एवं जीवन में स्फूर्ति एवं तंदुरुस्ती महसूस करेंगे। यात्राओं के दौरान किसी पितृतुल्य व्यक्ति की मदद प्राप्त होगी जो आपके जीवन में सफलता के मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। प्रेम सम्बंध में भी समय अनुकूल है एवं आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के आपको इस सप्ताह कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में जिस तरह के बदलाव आप चाहते हैं उस तरह के बदलाव लाने में अभी अधिक समय लगेगा। परिवार में किसी की सेहत को लेकर भी मन में तकलीफ हो सकती है। सप्ताह के अंत में प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है एवं मन मयुस रहेगा।
शुभ दिन : १०,१२,१३,१५
सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )
यह सप्ताह आर्थिक दृष्टिकोण से एक बेहतर सप्ताह है एवं धन लाभ के शुभ अवसर प्राप्त होंगे। पुराने रुके हुए धन के आगमन के भी समाचार प्राप्त हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होगी।प्रेम सम्बंध में आप अपने सतही के साथ शॉपिंग मूड में भी हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में असुरक्षा की भावना बड़ सकती है एवं अपने प्रोजेक्ट को लेकर संशय में रहेंगे। सेहत में शनै शनै सुधार आएँगे। परिवार में वैसे तो सब ठीक रहेगा लेकिन किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है। सप्ताह के अंत में एक नयी शुरुआत जीवन मे सुख समृद्धि लेकर आएगी।
शुभ दिन : १०,१२,१६
कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :
कार्य क्षेत्र में प्रोजेक्ट सफलता के मार्ग खोलेंगे एवं उन्हें सफल बनाने में आपको कोई आगे बड़ कर मदद भी कर सकता है। हालांकि यह सप्ताह संयम एवं व्यवहार कुशलता के साथ किसी भी निर्णय पर पहुँचने का सप्ताह है। प्रेम सम्बंध में किसी महिला की वजह से आपसी तनाव बड़ सकते हैं। महिला वर्ग पर इस सप्ताह व्यय भी अधिक रहेंगे। सेहत में भी प्रतिकूल असर रहेगा एवं घर परिवार का स्ट्रेस आपकी सेहत में तकलीफ़ लेकर आ सकता है। परिवार के मामलों को धैर्य के साथ सुलझाएँगे तो बेहतर होगा। यात्राओं के दौरान किसी महिला को लेकर टेन्शन बड़ सकती है एवं इस सप्ताह यात्राओं को अवॉइड कर दें तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : ११,१६तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )
इस सप्ताह आपकी सेहत में काफी सुधार नज़र आएँगे एवं थोड़ा सा समय अगर बच्चों के सानिध्य में बताएंगे तो सेहत में तंदुरुस्ती महसूस होगी। कार्यक्षेत्र में लापरवाही नहीं बरतेंगे तो जीवन में सफलता आसानी से प्राप्त होती जाएगी। प्रेम सम्बंध में भी आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का मन भी बना सकते हैं। आर्थिक मामलों में व्यय इस सप्ताह अधिक हो सकते हैं। यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम शनै शनै प्राप्त होंगे। परिवार में इस सप्ताह किसी प्रॉपर्टी को लेकर मन दुखी हो सकता है। सप्ताह के अंत में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
शुभ दिन : १०,१३,१६
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )
आर्थिक मामलों के लिए यह समय शुभ है एवं निवेशों द्वारा शुभ स्थितियां बनेंगी। सप्ताह की शुरुआत में धन संबंधित शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कार्य क्षेत्र में साधारण से बेहतर स्थितियां बनेंगी एवं सफलता के मार्ग धीरे धीरे खुलेंगे। यह सप्ताह यात्राओं के लिए उचित नहीं है एवं इन्हें टाल दें तो बेहतर होगा। परिवार में भी किसी बुजुर्ग को लेकर मन चिंतित रहेगा एवं बेचैनी बड़ेगी। प्रेम संबंध में इस सप्ताह रोमांस का शनै शनै पदार्पण हो रहा है। सप्ताह के अंत में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को टाल दें तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : ११,१२
धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर )
इस सप्ताह आप पाने परिवार के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे एवं जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त करेंगे। सेहत में भी अच्छे सुधार इस सप्ताह से नज़र आते जाएँगे। तंदुरुस्ती एवं स्फूर्ति महसूस होगी। आर्थिक मामलों में इस सप्ताह की गाय मेहनत भविष्य में आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। कार्य क्षेत्र में साझेदारी में किए गए कार्य आपके लिए वैसे तो शुभ होंगे लेकिन फिर भी किसी बात को लेकर मन मयुस हो सकता है। यात्राओं द्वारा मन अशांत हो सकता है एवं आपको इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आप नेट वर्किंग मूड में रहेंगे एवं नए दोस्त बनाएँगे।
शुभ दिन : १३,१४
मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी ) इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम सामने आएँगे एवं मन में सुकून प्राप्त होगा। प्रेम सम्बंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं समय रोमांटिक बीतेगा। आर्थिक मामलों में आपके द्वारा किए गए प्रयास अंत में शुभ परिणाम सामने आएँगे। कार्य क्षेत्र में किसी महिला की वजह से कष्ट उत्पन्न हो सकते हैं। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप आपकी सेहत में प्रतिकूल असर कर सकता है। परिवार में खुशियाँ प्राप्त करने के लिए आपको व्यवहार कुशल होने की आवश्यकता है एवं संयम के साथ स्थितियों को संभालेंगे तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी नए निर्णय को लेकर मन सशंकित रहेगा।
शुभ दिन : १०,१५
कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )
कार्यक्षेत्र में अचानक से सप्ताह के उत्तरार्ध में सफलता प्राप्त करेंगे। आर्थिक मामलों में थोड़ा सा सूझबूझ के साथ निवेश करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। सेहत में सुधार आएँगे एवं मन प्रसन्न रहेगा। एक नयी हेल्थ एक्टिविटी आपकी सेहत के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। यात्राओं द्वारा इस सप्ताह शुभ परिणाम सामने आएंगे एवं सफलता हासिल करेंगे। परिवार में किसी बुजुर्ग को लेकर मन चिंतित रहेगा एवं मन अशांत रहेगा। प्रेम संबंध में बातचीत द्वारा अपनी उलझनों को सुलझाएँगे तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी पितृतुल्य व्यक्ति को लेकर मन अशांत रहेगा।
शुभ दिन : १३,१५
मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )
परिवार में खुशियाँ दस्तक देंगी एवं आप अपने परिवार के साथ शांत समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। प्रेम संबंध में सुख समृद्धि प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। कार्य क्षेत्र में अपने टेक्स्ट मेसिज को ध्यान पूर्वक पढ़ कर भेजें अन्यथा मिसअंडरस्टैंडिंग बड़ सकती हैं। इस सप्ताह सर्दी जुकाम बड़ सकते हैं एवं बुखार आदि का ध्यान अवश्य करें। आर्थिक व्यय अधिक हो सकते हैं एवं किसी युवा के ऊपर व्यय अधिक हो सकते हैं। यात्राओं को इस सप्ताह को टाल देना बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में अचानक से कोई निर्णय न लें अन्यथा मानसिक कष्ट बड़ सकता हैं।
शुभ दिन : १०,१४
आचार्य नंदिता पान्डे
nandita.pandey@gmail.com
( आचार्य नंदिता की गिनती देश के जाने-माने टैरो कार्ड रीडर में होती है, मूल रूप से उत्तराखंड की आचार्य नंदिता टैरो की सटीक रीडिंग के लिए जानी जाती हैं। अब वो हर सप्ताह आपको बताएंगी आपका भविष्य, उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)