Skip to Content

Video ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़, ऑस्ट्रेलिया पीएम ने मोदी को कहा बॉस, देखिए

Video ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी को सुनने उमड़ी भीड़, ऑस्ट्रेलिया पीएम ने मोदी को कहा बॉस, देखिए

Closed
by May 23, 2023 News

23 May. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि “पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने आप सभी को एक वचन दिया था और वो वादा था कि आपको भारत के प्रधानमंत्री के लिए फिर से 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा! और देखो मैं यहाँ हूँ! प्रधानमंत्री अल्बानीस भी मेरे साथ हैं! पीएम मोदी ने कहा कि ” भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो है भारत। कोरोना पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया, वो देश है- INDIA, आज जो देश दुनिया की Fastest growing largest economy है, वो देश है INDIA, आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है- INDIA.”!

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं। जब भारत अपनी G-20 Presidency की थीम तय करता है, तो कहता है- One Earth, One Family, One Future, जब भारत पर्यावरण की रक्षा के लिए solar energy के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- One Sun, One World, One Grid, जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है- One Earth, One Health। आज भारत को Force of global good कहा जा रहा है। जहां कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत मदद के लिए तैयार मिलता है। अभी हाल ही में जब तुर्किए में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बॉस कहा, वहीं भारी संख्या में भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उमड़ा हुआ था, देखिए पूरा वीडियो….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media