अब देश में 2 साल से बड़े बच्चों को भी लग सकेगी कोविड वैक्सीन, बच्चों की कोवैक्सीन को प्रारंभिक मंजूरी
नई दिल्ली, 12 Oct. 2021, बच्चों के लिए राहत भरी खबर है, आज केन्द्र सरकार ने 2 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की आपातकालीन मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी कोविड-19 को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति ने दी है। दरअसल हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को पूरा किया था। हालांकि अभी इसे डीसीजीआई की मंजूरी मिलना बाकी है।
भारत दुनिया में क्यूबा के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां 2 साल से ऊपर के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अमेरिका सहित दुनिया के कुछ देशों में 12 साल से ऊपर के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारत में 2 साल से ऊपर के बच्चों को कोवैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी और दोनों डोज के बीच में 20 दिन का अंतर होगा। इस बीच भारत में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 95.82 करोड़ (95,82,64,532) को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 14,313 नए मामले आए हैं जो 224 दिनों में सबसे कम हैं। अब भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,14,900 है जो 212 दिनों में सबसे कम है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)