इंतजार खत्म, कोरोना टीकाकरण शुरुआत की तारीख तय, पीएम मोदी ने दी हरी झंडी
भारत में केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इस तारीख का ऐलान किया गया है। इससे पहले आज शनिवार दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की, बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इससे पहले शुक्रवार को देश भर के कुल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 736 जिलों में दूसरे चरण का ड्राई रन आयोजित हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में 1 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो टीकों को मंजूरी दे दी गई है और टीकाकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले टीका लगाया जाएगा। उसके बाद पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, सेना के जवानों, निगम कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। 50 वर्ष से अधिक आयु के 27 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा।
टीकाकरण अभियान के लिए पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं, अभी तक पूरे देश में कई बूथों पर 2 चरणों का ड्राई रन आयोजित किया जा चुका है। उत्तराखंड में सरकार 12 जनवरी को पूरे राज्य में सभी बूथों पर एक बार फिर ड्राइरन आयोजित कर रही है और अब 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू करने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि टीकाकरण अभियान की तैयारियों को और तेज कर दिया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)