कोरोना : वैक्सीन का इंतजार खत्म, देश में बने दो टीकों को मिली मंजूरी, PM मोदी ने दी बधाई
कोरोनावायरस को हराने के लिए भारत में वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निदेशक वी जी सोमानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी है कि भारत में आपात उपयोग के लिए देश में बनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है।
आपको बता दें कि कोवैक्सीन पूरी तरह से भारत में निर्मित वैक्सीन है, इसे भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मिलकर तैयार किया है। वहीं कोवीशील्ड का उत्पादन भी भारत में हो रहा है, इसे सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के द्वारा उत्पादित किया जा रहा है। कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजिनेका के द्वारा विकसित किया गया है, इसका भारत में उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है।
पीएम मोदी ने इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी है….
इस बीच देशभर में वैक्सीनेशन का ड्राई रन भी चल रहा है, सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 125 जिलों में 286 जगहों पर वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल की गई है। बताया गया है कि अभी तक वैक्सीनेशन के लिए करीब एक लाख 15 हजार वैक्सीनेटर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी थी कि प्रथम चरण में करीब तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)