Coronavirus, देश में 24 घंटे में 40 मौत, 1035 नये मामले, कुल मरीजों की संख्या 7400 के पार
11 April 2020, 4:02 PM देश में पिछले 24 घंटों में 40 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है और इस दौरान 1035 नए मामले कोविड-19 के निकल कर सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7447 हो गई है, इसमें से 643 लोगों का इलाज हो चुका है। देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से 239 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामले महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, यूपी, झारखंड और कर्नाटक में आए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
इस सबके बीच लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या खत्म करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत हुई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बातचीत में उत्तराखंड सहित अधिकतर राज्यों ने प्रधानमंत्री से लोगों को कम से कम 2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाने के लिए कहा है। दरअसल 14 अप्रैल को देशव्यापी लॉक डाउन की समय सीमा खत्म हो रही है, बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला लेगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)