देश में कोरोना टीकाकरण को एक साल पूरा, रिकॉर्डतोड़ हुआ वैक्सीनेशन, पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को याद किया
16 January 2022. भारत में कोरोना टीकाकरण को 1 साल पूरा हो चुका है, इस दौरान दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने वाले देश में रिकॉर्ड संख्या में अपनी ज्यादा से ज्यादा आबादी को टीकाकरण किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 156.76 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 3 करोड़ से ज्यादा टीके 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में लगे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ” मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में काफी ताकत जोड़ दी है। इसने जीवन को बचाने और आजीविका की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका असाधारण है। जब हम दूर-दराज के इलाकों में लोगों का टीकाकरण करते हुए या हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को वहां टीके देते हुए देखते हैं तो हमारा दिल और दिमाग गर्व से भर जाता है। महामारी से लड़ने के लिए भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। हम अपने लोगों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ा रहे हैं। आइए हम सभी COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते रहें और महामारी से उबरें।”
आपको बता दें कि देश में विकसित कोवैक्सीन और कोविशिल्ड भारत में नागरिकों को दी जा रही है। 15 से 18 साल के आयु वर्ग को सिर्फ कोवैक्सीन दी जा रही है, इसके अलावा भारत में रूस में विकसित स्पूतनिक टीका भी लोगों के टीकाकरण के लिए उपलब्ध है। देश में सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि निजी क्लीनिक और अस्पतालों में लोग एक निश्चित राशि चुका कर भी वैक्सीन लगा सकते हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)