जनता कर्फ्यू के लिए धन्यवाद, ये लंबी लड़ाई की शुरुआत – पीएम मोदी
रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान जैसे ही देश में घड़ी की सूई ने पांच बजाए पूरे देश में लोग घंटे, शंख बजा रहे थे, ताली बजा रहे थे और थाली वगैरह सब बजा रहे थे। जनता कर्फ्यू पूरे देश में सफल रहा, इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकारें पूरी तरह से युद्धस्तर पर काम कर रही हैं । केंद्र और राज्य सरकारें लगातार फैसले लेकर इसके प्रसार को रोकने में लगी हुई है । रविवार को कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग करके हालात का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की । सरकार का सारा जोर वायरस के संक्रमण की चेन को रोकना है । अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)