कोरोना रोकने को रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 12500 सेवाओं पर होगा असर
एक बड़े फैसले के तहत भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक करीब सभी यात्री और माल गाड़ियों को रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से रविवार को लिए गए एक फैसले में बताया गया है कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी यात्री और माल गाड़ियों को 31 मार्च 2020 तक नहीं चलाया जाएगा ।जरूरी सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए सिर्फ 9000 के करीब सामान ढोने वाली ट्रेन को चलाया जाएगा। रेलवे द्वारा लिए गए इस फैसले का असर देश की सभी यात्री और एक्सप्रेस गाड़ियों पर पड़ेगा, जिनकी संख्या 12,500 है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि 21 जून तक सभी यात्रियों के टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा।
आपने भी अगर 31 मार्च तक कहीं बाहर जाने के लिए रेलवे सहित टिकट करा रखा है तो आप भी अपनी टिकट का पैसा वापस लेने के लिए दावा कर सकते हैं। देश में छोटे शहरों के बीच चलने वाली लोकल रेलवे पर इसका असर नहीं पड़ेगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)