कोरोना टीकाकरण पर पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ी घोषणा, सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 4:00 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, यह बैठक कोरोनावायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति और कोरोना टीकाकरण को लेकर होने वाली है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को शाम 4:00 बजे कोरोनावायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति और कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों के साथ इस महत्वपूर्ण बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आगे की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। दरअसल देश में कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी होने वाली है। टीकाकरण अभियान कब से और किस तरह शुरू किया जाएगा इसको लेकर भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि भारत में बहुत जल्द दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है।
इससे पहले शुक्रवार को देश भर के कुल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 736 जिलों में दूसरे चरण का ड्राई रन आयोजित हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में 1 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो टीकों को मंजूरी दे दी गई है और टीकाकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले टीका लगाया जाएगा। उसके बाद पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, सेना के जवानों, निगम कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। 50 वर्ष से अधिक आयु के 27 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)