पूरे देश में फ्री कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, पहले किसको पढ़ें
कोरोना वैक्सीन पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी, इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह बड़ी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज 2 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन के Dry-Run की शुरुआत का जायजा लेने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल गए हुए थे।
यहां मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक ट्वीट कर बाद में जानकारी दी कि पहले चरण में एक करोड़ हैल्थ वर्कर्स और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन दी जाएगी, उसके बाद प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक वैक्सीन देने को लेकर रणनीति तय की जा रही है।
दरअसल आज 2 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन यानीकि अभ्यास शुरू हो गया है। इस सबके बीच सिरम इंस्टीट्यूट पुणे की वैक्सीन को आपात उपयोग के लिए मंजूरी भी मिल गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में देश में टीकाकरण के लिए कुछ वैक्सीन को मंजूरी मिलने वाली है, इसके लिए पूरे देश में केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)