Uttarakhand चीन सीमा पर फिर उड़े लड़ाकू जहाज, सीमा के इलाके में रात को हेलीकॉप्टर भी दिख रहे
भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर सेना, वायु सेना और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं। पिथौरागढ़ जिले में सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर वायुसेना के लड़ाकू विमान ने उड़ान भरकर सीमा का जायजा लिया। शुक्रवार को सीमावर्ती इलाकों में वायुसेना के लड़ाकू जहाज को देखा गया, वहीं नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच नेपाल द्वारा लिंंपियाधूरा, लिपुलेख और कालापानी में जनसंख्या की गणना कराने की बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं चीन की गतिविधियों को लेकर भी स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। सेना, वायु सेना और सुरक्षा बलों की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है, पिथौरागढ़ जिले में नाभिढांग से लिपुलेख तक आईटीबीपी और सेना के जवान मिलकर गश्त कर रहे हैं। नेपाल से लगी सीमा पर एसएसबी ने भी चौकसी बढ़ाई हुई है, दरअसल चीन की ओर से लगातार उकसाऊ कदम उठाए जा रहे हैं। चीन ने लिपुलेख में जहां अपनी एक बटालियन तैनात कर दी है वहीं मानसरोवर के पास एक मिसाइल बेस भी बनाया है।
वहीं पूर्वी लद्दाख स्थित भारत चीन सीमा एलएसी ( LAC ) को लेकर दोनों देशों में लगातार बातचीत जारी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों की सेना सीमा पर नियंत्रित व्यवहार कर रही है, इस सब के बीच भारतीय सुरक्षाबलों और सेना की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
वहीं पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय और डीडीहाट के आसपास रात के वक्त हेलीकॉप्टर देखने से लोग कौतूहल में आ गए, हालांकि बताया जा रहा है कि ये हॉलिकॉप्टर दूर-दराज में स्थित सेना की पोस्ट में सामान लेकर जा रहे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)