Uttarakhand चीन से तनाव के बीच यहां उतरे लड़ाकू विमान, सीमा पर एयरफोर्स ने सक्रियता बढ़ाई
शुक्रवार को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर 4 लड़ाकू विमान उतरे, भारतीय वायुसेना के 4 लड़ाकू विमानों का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरना सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल इस वक्त भारत और चीन के बीच में तनाव चरम पर है, पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद उत्तराखंड से लगी हुई चीन सीमा पर भी सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है। सेना और आईटीबीपी के साथ-साथ भारतीय वायु सेना भी यहां काफी सक्रिय दिखाई दे रही है।
कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सेना ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर AN 32 विमान उतारा था, अभी करीब 2 हफ्ते पहले वायु सेना ने अपने सबसे बड़े हरक्यूलिस विमान को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर लैंड करवाया। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिले से लगी चीन की सीमा पर भी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज गश्त करते हुए दिखाई देते हैं। तीनों ही जिलों में चीन सीमा पर भारतीय सेना ने अपनी तैनाती को पहले से ज्यादा मजबूत किया है, आइटीबीपी भी सीमा पर खासी सतर्कता बरत रही है। पिथौरागढ़ जिले में नाभिडांग से लेकर लीपु पास तक सेना और आईटीबीपी के जवान मिलकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। यहां जवान गश्त करने के लिए नाइट विजन हथियारों के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। वर्तमान समय में नेपाल की संवेदनशीलता को देखते हुए पिथौरागढ़ और चंपावत से लगी नेपाल सीमा पर एसएसबी ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। दरअसल उत्तराखंड में सुरक्षाबलों को दो मोर्चों पर चुनौती दिखाई दे रही है, एक तरफ भारत और चीन के बीच में तनाव बढ़ा हुआ है तो वही नेपाल भी अपनी सीमा पर भारत विरोधी भावना और ढांचे को मजबूत करने में लगा है। पिथौरागढ़ जिले की सीमा से सटे नेपाल सीमा में नेपाल ने कई हेलीपैड का निर्माण किया है, साथ ही नेपाल ने यहां अपना सशस्त्र बल तैनात कर दिया है। कई जगह पर नेपाल नई सीमा पोस्ट बना रहा है। इन्हीं सब चुनौतियों को देखते हुए भारतीय सुरक्षा बल उत्तराखंड से सटी नेपाल और चीन सीमा पर ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)