Uttarakhand चीन से तनाव के बीच यहां वायुसेना ने उड़ाए लड़ाकू विमान, सीमा पर सतर्कता भी बढ़ी
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष के बाद उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा भी काफी संवेदनशील हो गई है, यहां पूरी सीमा पर भारतीय फौज और आईटीबीपी सक्रिय हो गयी है, साथ ही जवानों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में सैन्य बलों की आवाजाही बढ़ गई है तो वहीं वायुसेना भी यहां सक्रिय हो गई है।
जैसा कि हमने आपको बताया था कि शुक्रवार देर रात को जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर वायुसेना ने C-17 ग्लोबमास्टर विमान उतारा था, जो भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है तो वहीं कुछ दिन पहले उत्तरकाशी की एक हवाईपट्टी पर वायुसेना ने अपना AN-32 मालवाहक विमान को उतारने की एक्सरसाइज की थी। शनिवार सवेरे भारतीय वायुसेना ने पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी से सटी चीन सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान उड़ाये हैं।
स्थानीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे लिपुपास के पास भारतीय लड़ाकू जहाजों ने कई चक्कर लगाए। बताया जा रहा है कि ये लड़ाकू जहाज उसके बाद चमोली और उत्तरकाशी जिले से सटी सीमा की ओर उड़ गये। इस सबके बीच तीनों ही जिलों में चीन सीमा पर हाई अलर्ट घोषित है, यहां सेना के साथ-साथ कई संवेदनशील जगहों पर आईटीबीपी भी गश्त कर रही है। पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंहनगर जिले में नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और सीमा पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)