चीन के साथ फिर झड़प होते-होते बची, भाले-बर्छी जैसे हथियारों से लैस होकर आए थे चीनी
वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी ( LAC ) पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ाने वाली घटनाएं लगातार हो रही हैं, सोमवार शाम को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी जैसी हिंसक झड़प भारत और चीन के सैनिकों के बीच होते होते बची। लद्दाख इलाके में रेजांग ला के उत्तर में मुकपुरी इलाके में चीनी सैनिक खतरनाक हथियारों से लैस होकर भारतीय पोस्ट के नजदीक तक आ गए। मीडिया में जारी तस्वीरों में 50 चीनी सैनिक भाले-बर्छी जैसा दिखने वाला हथियार गुंदाऊ अपने साथ लेकर भारतीय पोस्ट के नजदीक दिखाई दे रहे हैं। गुंदाउ एक लंबे लोहे की रॉड पर जुड़ा हुआ तेज धारदार चाकू जैसा होता है। यहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होते होते बाल बाल बची, दोनों देश एक-दूसरे पर LAC पर उकसाऊ कार्रवाई करने के आरोप लगा रहे हैं।
इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय पक्ष ने उसकी सीमा में घुसकर फायरिंग की है। जबकि भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया कि चीनी पक्ष ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की और उकसाऊ कार्रवाई की। फायरिंग जैसी घटना एलएसी में 1975 में हुई थी, 45 साल बाद फिर दोनों देशों के बीच एलएसी पर फायरिंग जैसी घटना हुई है। इस सब के बीच चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की विदेश में एक महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है, माना जा रहा है कि इस बैठक में भी दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश होगी। वहीं सीमा पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी लगातार आक्रामक रुख अपना रही है। आक्रामक रूख के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, ऐसे तनाव में एक छोटी सी उकसाऊ कार्रवाई भी एशिया की दो बड़ी ताकतों को युद्ध की ओर धकेल सकती हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)