चीन की पाकिस्तानी कोशिश को झटका, सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दा उठाने पर मिला कड़ा जवाब
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मामला एक बार फिर उठाने की चीन की कोशिश को गुरुवार को कड़ा जवाब मिला, भारत ने चीन की कोशिशों को खारिज करते हुए कश्मीर को भारत का आंंतरिक मामला बताया। भारत ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर मसला उठाने का प्रयास किया है, हालांकि चीन को इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कुछ खास समर्थन नहीं मिला, अमेरिका ने भी चीन की निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने इस बात पर गौर किया है कि चीन ने भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा शुरू की, यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा विषय उठाने की कोशिश की है जो पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। दरअसल चीन ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कराने के पाकिस्तान के प्रयास का समर्थन किया था, यह प्रयास पाकिस्तान की ओर से उसी दिन हुआ जिस दिन कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने को एक साल पूरा हुआ है।
इस सबके बीच अमेरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि दुनिया ने देखा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान चीन और अधिक आक्रामक बन गया, एस्पर ने कहा कि चीन ने भारत से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्टे असंगत व्यवहार किया है, चीनी आक्रामकता से निपटने का सबसे अच्छा तरीका उसके खिलाफ बहुपक्षीय प्रयासों को बढ़ावा देना है, उन्होंने कहा कि चीन द्वारा पैदा खतरा क्षेत्रीय नहीं बल्कि वैश्विक है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)