चीन के साथ अगर बातचीत फेल हुई, तो सैन्य विकल्प भी मौजूद – सीडीएस जनरल रावत
चीन और भारत के बीच बने हुए तनाव के बाद भारत के सबसे बड़े जनरल सीडीएस बिपिन सिंह रावत ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जनरल रावत ने कहा है कि चीन के साथ सैन्य और राजनीतिक बातचीत अगर सफल नहीं होती है तो भारत के पास सैन्य विकल्प भी मौजूद है। जरनल रावत का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है लेकिन जमीन पर इस बातचीत का अभी ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। इस सबके बीच दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत, एनएसए अजीत डोभाल और सेना अधिकारियों के बीच में एक महत्वपूर्ण बैठक की है। आगे पढ़िए क्या हालात हैं भारत और चीन के विवाद के….
दरअसल पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। लद्दाख इलाके में चीनी सैनिक कई जगहों पर नियंत्रण रेखा में अपनी पुरानी स्थिति से आगे बढ़े हैं, भारत ने भी इन सभी इलाकों में चीनी सैनिकों के बराबर ही जमावड़ा किया है। दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर चल रही बातचीत के बाद दोनों देश अपनी अपनी सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमत हुए थे। इस सबके बाद भी लद्दाख में कई जगहों पर चीन अभी अपनी पूर्व की स्थिति में नहीं लौटा है। इसी को लेकर भारत और चीन के बीच में तनाव अभी बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)