भारत-चीन बातचीत में मिली सफलता, पूर्वी लद्दाख के गोगरा से दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे
भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख में कुछ स्थानों को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि पूर्वी लद्दाख के गोगरा इलाके से भारत और चीन के सैनिक पीछे हट गए हैं। दरअसल दोनों देशों के बीच 12वें दौर की बातचीत के बाद ये कदम उठाए गए हैं, गोगरा से अस्थायी निर्माण भी हटा लिए गए हैं। भारतीय सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है, बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों की ओर से बनाए गए बुनियादी ढांचे भी नष्ट कर दिये गये हैं और इसकी पुष्टि भी कर ली गई है। सेना ने कहा, ‘गोगरा पोस्ट से 4-5 अगस्त को दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटीं, दोनों पक्ष अब अपने-अपने स्थायी ठिकानों में हैं। आगे देखिए भारतीय सेना का बयान…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)