चीन के साथ बातचीत में अभी तक कोई सफलता नहीं, यथास्थिति बरकरार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सीमा मुद्दे पर भारत की चीन के साथ कई दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अभी तक उसमें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। अगले दौर में एक बार फिर सैन्य स्तर की बातचीत होगी। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिये एक साक्षात्कार में रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर हमारे जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और वहां यथास्थिति बरकरार है, रक्षामंत्री ने कहा कि चीनी सेनाएं वहीं हैं जहां वो गलवान संघर्ष के समय थीं। राजनाथ ने कहा कि सीमा पर जवानों की सुविधाओं के लिए मूलभूत ढ़ांचे पर ध्यान दिया गया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहमियत रखती है। सीमाओं की सुरक्षा को लेकर भारत का रुख साफ है, उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी देश में आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हुई है, किसानों ने हर बार देश की अर्थव्यवस्था को संभाला है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था की असली ताकत हमारे किसान है।
कृषि सुधारों को लेकर जारी किसानों के प्रदर्शन को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि किसानों में सरकार की योजनाओं को लेकर भम्र पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारी सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)