चीन ने उत्तराखंड से सटी सीमाओं पर बढ़ाई सैन्य तैनाती, कैलाश मानसरोवर मार्ग पर पीएलए की एक बटालियन तैनात
एक तरफ जहां लद्दाख में स्थित भारत चीन-सीमा पर भारत और चीन के बीच में तनाव बना हुआ है वहीं उत्तराखंड से सटी सीमाओं पर भी चीन लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा में उसकी सीमा में पड़ने वाले तकलाकोट और दार्चेन में अपनी सेनाओं को तैनात किया है। मिली जानकारी के अनुसार चीन ने दार्चेन में पीएलए की एक बटालियन तैनात की है, ये बटालियन सीधे तिब्बत थिएटर कमांड को रिपोर्ट कर रही है।
इधर भारत ने भी अपनी सीमाओं पर स्थिति काफी मजबूत कर ली है। उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर आईटीबीपी (ITBP) और सेना मिलकर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। वायु सेना की सक्रियता भी उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर काफी बढ़ चुकी है। यहां हफ्ते में एक-दो दिन भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज भी उड़ान भरते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं सीमा के इलाकों में बीआरओ की सड़क निर्माण की गतिविधियां भी काफी बड़ी हुई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)