भारत ने चीन को सौंपा गिरफ्तार PLA सैनिक, भारतीय सीमा में किया गया था गिरफ्तार
8 जनवरी को भारतीय सीमा में पकड़े गए चीनी सैनिक को भारत ने चीन को वापस कर दिया है, न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस सैनिक को आज सोमवार 10:10 बजे लद्दाख के चुशूल-मोल्डो बॉर्डर पर चीनी सेना के हवाले किया गया।
8 जनवरी को इस सैनिक को लद्दाख की पैंगोंंशो झील के दक्षिणी इलाके में भारतीय सीमा में पकड़ा गया था। चीनी सैनिक को गिरफ्तार करने के बाद भारत की ओर से चीनी सैनिक से पूछताछ की गई, इस बीच चीन ने अपनी सरकारी वेबसाइट में स्वीकार किया कि अंधेरे और कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण चीनी सैनिक भटक कर भारतीय इलाके में चला गया था। दोनों देशों के बीच तय सीमा प्रक्रिया के तहत चीनी सैनिक को चीन को वापस कर दिया गया है।
चीन और भारत के बीच में लद्दाख स्थित एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच में कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक बातचीत हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया था कि लद्दाख स्थित एलएसी पर स्थिति अभी जस की तस बनी हुई है, दोनों देशों के बीच बातचीत में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)