गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन भारत पहुंचे, जयपुर में पीएम मोदी ने किया स्वागत
25 January. 2024. Jaipur. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि वह कल हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधान मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया “भारत में आपका स्वागत है, मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति मैक्रों अपनी भारत यात्रा की शुरुआत राजस्थान के जयपुर से करेंगे, जो समृद्ध संस्कृति, विरासत और प्रतिभाशाली लोगों की भूमि है। यह बहुत गर्व की बात है कि वह कल 26 जनवरी को दिल्ली में हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे। उनकी उपस्थिति न केवल हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करती है बल्कि दोस्ती और सहयोग के हमारे साझा इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय भी जोड़ती है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ जयपुर में जंतर-मंतर का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया “राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ जयपुर में जंतर मंतर का दौरा किया। यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खगोल विज्ञान में भारत की समृद्ध विरासत के प्रमाण के रूप में खड़ा है। यह प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के मिश्रण का भी प्रतीक है, एक साझा मूल्य जिसकी भारत और फ्रांस दोनों सराहना करते हैं।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)