मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट और तेज, बीजेपी ने 4 राज्यों में अध्यक्ष बदले
4 July. 2023. New Delhi. केंद्र के मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव और फेरबदल की सुगबुगाहट एक बार और तेज हो गई है, मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलों के बीच बीजेपी ने चार राज्यों में अपने अध्यक्ष बदल दिये हैं।
जिन चार राज्यों में बीजेपी ने अपने अध्यक्ष बदले हैं, इनमें से एक राज्य में केंद्रीय मंत्री को अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। इस खबर के बाद मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें और तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि अभी मंत्रिमंडल से कुछ और लोगों को बीजेपी संगठन के कार्यों में लगाया जा सकता है और इस सब को देखते हुए मंत्रिमंडल में भी जल्द ही फेरबदल किया जा सकता है।
तेलंगाना के लिए नए बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है, यहां केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पंजाब में सुनील जाखड़ को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है, जाखड़ एक साल पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, वहीं आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का अध्यक्ष बनाने के बाद केंद्र की मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल और बदलाव की अटकलें एक बार और तेज हो गई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)